India Women vs Bangladesh Women, Radha Yadav Direct Hit: डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने अपने जबरदस्त निशाने का अद्भुत नमूना पेश किया। अपनी फुर्ती और तेज़ नज़र से उन्होंने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को डायरेक्ट हिट पर रन आउट कर दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भले ही नतीजा नहीं निकल सका, लेकिन राधा यादव का यह रन आउट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार(26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से यह मैच 27 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया था। भारत की ओर से राधा यादव ने गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी मैच में जान डाल दी।
बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में अमनजोत कौर की गेंद को शर्मिन अख्तर ने पॉइंट की दिशा में खेला। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी कप्तान निगार सुल्ताना ने बिना सोचे सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन राधा यादव पहले से तैयार थीं। उन्होंने झटके में गेंद पकड़ी, बिना देरी किए सीधा निशाना साधा और गेंद ने सीधे स्टंप्स को उड़ा दिया।