अफगानिस्तान के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने सोमवार (11 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 120 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और सात छक्के जड़े। गुरबाज के वनडे करियर का 46वीं पारी में यह आठवां शतक है।
गुरबाज सबसे कम उम्र में वनडे में आठ शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22 साल 349 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर औऱ विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिन और कोहली ने 23 साल 27 दिन की उम्र में आठवां वनडे शतक जड़ा था। 22 साल 312 दिन के साथ क्विंटन डी कॉक सबसे ऊपर हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक गुरबाज ने ही जड़े हैं।