राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा, बताया टीम इंडिया का कोच रहते हुए कौन सा था सबसे मुश्किल समय (Image Source: Twitter)
भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज हार को भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग कार्यकाल का सबसे मुश्किल दौर करार दिया है। बता दें कि द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे और उसके ठीक बाद साउथ अफ्रीका दौरा हुआ था।
भारतीय टीम ने उस साउथ अफ्रीका दौरे की अच्छी शुरूआत की थी औऱ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रन से जीत हासिल की थी। टीम साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की दहलीज पर थी लेकिन साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन वापसी करते हुए आखिरी दो टेस्ट मैच जीते थे।
उस सीरीज के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि सीरीज जीत का मौका गवाना उनके कोचिंग कार्यकाल का सबसे मुश्किल समय था।