शुभमन गिल (56) की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करना तो दूर राजस्थान की टीम केकेआर के सामने घुटने टेकती हुई नज़र आई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने पहले चार ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए और इस दौरान तो उन्होंने खुद ही अपनी पोल खोलने का काम किया।
राजस्थान की टीम मैच के दौरान पूरी कन्फ्यूज़ नज़र आई और उन्हें यही नहीं पता चल पा रहा था कि बल्लेबाज़ी के लिए कौन से नंबर पर किस बल्लेबाज़ को भेजना है। इस मैच के दूसरे ही ओवर में राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया और इसके बाद एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला।
इसके बाद जो हुआ उसने सभी को लोटपोट करने का काम किया। दरअसल, संजू के आउट होने के बाद शिवम दूबे बल्लेबाज़ी के लिए अंदर जा रहे थे तभी डगआउट में बैठे कुमार संगकारा ने दूबे को वापस बुलाते हुए डेब्यू कर रहे अनुज रावत को मैदान के अंदर जाने के लिए कहा लेकिन तभी आउट होकर डगआउट में वापस लौट रहे संजू ने रावत को वापस भेजते हुए दूबे को अंदर जाने के लिए कह दिया।