रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, चौकों-छक्कों से ठोक डाले 102 रन, इंडिया ए को अकेले संभाला
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली 94 गेंदों में अपना...
दूसरे दिन पाटीदार 132 गेंदों में 18 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में 102 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए। लेकिन उनके अलावा कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड लायंस ने 8 विकेट के नुकसान पर 553 रन का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित की। जिसमें कीटन जेनिंग्स ने सबसे ज्याजा 154 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान जोश बोहनोन ने 125 रन, एलेक्स लीस ने 73 रन और डैन मूसली ने 68 रन की पारी खेली।
Trending
इसके जवाब में इंडिया ए टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और 50 रन के कुल स्कोर तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन पाटीदार ने एक छोर संभाले रखा। उनके अलावा पुछल्ले बल्लेबाज तुषार देशपांडे ने 23 रन का योगदान दिया।
A RAJAT PATIDAR CLASSIC....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2024
140* runs from just 132 balls including 18 fours & 5 sixes when India A is 215 for 8 in the first innings against England Lions.
A proper one man show by Patidar. pic.twitter.com/4DdMZiPsKr
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम इंग्लैंड लायंस से अभी बी 338 रन पीछे है। पाटीदार के साथ नवदीप सैनी 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हो चुकी है।
Also Read: Live Score
बता दें कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में भी पाटीदार ने शतक जड़ा था। पाटीदार ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।