Advertisement

VIDEO: बाबर आजम की आंखों में भरे थे आंसू, रमीज राजा ने देखते ही सीने से लगाया

रमीज राजा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को देखते ही उन्हें सीने से लगा लिया। रमीज राजा और बाबर आजम से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Ramiz Raja Hug To Pakistan Captain Babar Azam Watch Video
Cricket Image for Ramiz Raja Hug To Pakistan Captain Babar Azam Watch Video (Ramiz raja hug Babar Azam)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 14, 2022 • 12:48 PM

Ramiz raja hug Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इंग्लैंड टीम के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आखिरी रन तक फाइट जारी रखी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। हालांकि, अंत में जीत इंग्लैंड की ही हुई। इतना क्लोज आकर वर्ल्ड कप हारने के चलते पाक कप्तान बाबर आजम को मैदान पर दुखी अवस्था में देखा गया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 14, 2022 • 12:48 PM

रनरअप का मेडल लेते वक्त पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा और बाबर आजम से जुड़ा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वर्ल्ड कप ना जीत पाने का दुख बाबर आजम के चेहरे पर रहता है। वहीं बाबर को इस हालत में देखकर रमीज राजा उन्हें गले लगा लेते हैं।

Trending

रमीज राजा के इस गेस्चर की सोशल मीडिया पर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए वहीं बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे', रोनी सूरत लेकर बोले शोएब अख्तर

इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के नाबाद 52 रनों की बदौलत 19 ओवर में ही रनचेज कर लिया। हारिस रउफ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके थे। सैम कुर्रन मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

Advertisement

Advertisement