Ramiz raja hug Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इंग्लैंड टीम के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आखिरी रन तक फाइट जारी रखी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। हालांकि, अंत में जीत इंग्लैंड की ही हुई। इतना क्लोज आकर वर्ल्ड कप हारने के चलते पाक कप्तान बाबर आजम को मैदान पर दुखी अवस्था में देखा गया था।
रनरअप का मेडल लेते वक्त पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा और बाबर आजम से जुड़ा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वर्ल्ड कप ना जीत पाने का दुख बाबर आजम के चेहरे पर रहता है। वहीं बाबर को इस हालत में देखकर रमीज राजा उन्हें गले लगा लेते हैं।
रमीज राजा के इस गेस्चर की सोशल मीडिया पर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए वहीं बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली।
Ramiz raja knows how desperately Babar needs this hug pic.twitter.com/UXlJuCbnmb
— Bradycardia (@DrInMakingg) November 13, 2022