रंगना हेराथ ने पछाड़ा महान कपिल देव को, बने नंबर वन
कप्तान रंगना हेराथ (13 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन गुरुवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के
कप्तान रंगना हेराथ (13 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन गुरुवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस शानदार जीत के नायक रहे रंगना हेराथ ने कई नए कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिए हैं। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर.. साहा ने छोड़ा बेन स्टोक्स का कैच तो कोहली ने साहा की ली क्लास, देखिए वीडियो
#1. टेस्ट करियर का 75वां मुकाबला खेल रहे रंगना हेराथ ने अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। 350 टेस्ट शिकारों तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले स्पिनर श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन हैं, मुरली इस मुकाम तक 66 टेस्ट मैचों में पहुंचे थे।
Trending
#2. जिम्बाब्वे को 2-0 से रौंदकर श्रीलंका ने टेस्ट मैचों में लगातार पांचवीं जीत हासिल की है। जिम्बाब्वे दौरे से पहले लंकन टीम ने ऑस्ट्रेलिया का तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप किया। यह दूसरा मौका है जब लगातार इतने टेस्ट मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। इससे पहले अगस्त 2001 से मार्च 2002 तक श्रीलंका की टीम ने लगातार 9 टेस्ट मैचों मे जीत हासिक की थी।
गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव
#3. रंगना हेराथ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी में 8 बल्लेबाजों के पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह पांचवां मौका है जब हेराथ ने एक टेस्ट मैच में 12 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में हेराथ से आगे उनके हमवतन मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार यह कारनामा किया है।
#4. रंगना हेराथ ने दूसरी पारी 63 रन देकर जिम्बाब्वे के 8 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी किसी भी खिलाड़ी द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने साल 1995 में 71 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने कुल मिलाकर पूरे टेस्ट मैच में 152 रन देकर 13 विकेट हासिल किए। जो जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट में किया गया सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है।
मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंद पर मोईऩ अली को किया आउट, ऐसी गेंद जिसने दंग किया पूरा वर्ल्ड को
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज इरफान पठान के नाम था जिन्होंने साल 2005 में 152 रन के 12 विकेट अपने नाम किए थे। रंगना हेराथ साल 1985 के बाद पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 8 विकेट हासिल किए।
आखिरी बार यह कारनामा भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने किया था। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में 106 रन देकर 8 विकेट झटके थे। इसके अलावा कोर्टनी वॉल्श और वकार युनिस के बाद कप्तान के द्वारा टेस्ट क्रिकेट मे किया गया यह तीसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है।