कप्तान रंगना हेराथ (13 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन गुरुवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस शानदार जीत के नायक रहे रंगना हेराथ ने कई नए कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिए हैं। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर.. साहा ने छोड़ा बेन स्टोक्स का कैच तो कोहली ने साहा की ली क्लास, देखिए वीडियो
#1. टेस्ट करियर का 75वां मुकाबला खेल रहे रंगना हेराथ ने अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। 350 टेस्ट शिकारों तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले स्पिनर श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन हैं, मुरली इस मुकाम तक 66 टेस्ट मैचों में पहुंचे थे।
#2. जिम्बाब्वे को 2-0 से रौंदकर श्रीलंका ने टेस्ट मैचों में लगातार पांचवीं जीत हासिल की है। जिम्बाब्वे दौरे से पहले लंकन टीम ने ऑस्ट्रेलिया का तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप किया। यह दूसरा मौका है जब लगातार इतने टेस्ट मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। इससे पहले अगस्त 2001 से मार्च 2002 तक श्रीलंका की टीम ने लगातार 9 टेस्ट मैचों मे जीत हासिक की थी।