इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ का अनोखा रिकॉर्ड, साल 1994 के बाद किया ऐसा कारनामा
6 नवंबर। गाले में खेले जा रहे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के 5 विकेट पहली पारी में गिर गए
6 नवंबर। गाले में खेले जा रहे श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के 5 विकेट पहली पारी में गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा किर्तीमान बना दिया है।
Trending
रंगना हेराथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। रंगना हेराथ ने जैसे ही इंग्लैंड कप्तान जो रूट को क्लिन बोल्ड किया वैसे ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वर्तमान में रंगना हेराथ की उम्र 40 साल 232 दिन है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का आखिरी विकेट साल 1994 में ब्रिसवेन टेस्ट मैच के दौरान चटकाया था। उस दौरान ग्राहम गूच की उम्र 41 साल 125 दिन की थी।
Rangana Herath (40y 232d) is the oldest player to take a wicket in Test cricket since Graham Gooch (41y 125d) in the 1994 Brisbane Test. #SLvENG
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) November 6, 2018