SL vs ENG: रंगना हेराथ ने संन्यास लेते ही बनाया खास रिकॉर्ड,इस मामले में बने नंबर 1 श्रीलंकन क्रिकेटर
9 नवंबर,(CRICKETNMORE)। बेन फोक्स के शानदार शतक और मोइन अली की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 211 रनो से हरा दिया। यह इंग्लैंड की श्रीलंका की सरजमीं पर पहली
9 नवंबर,(CRICKETNMORE)। बेन फोक्स के शानदार शतक और मोइन अली की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 211 रनो से हरा दिया। यह इंग्लैंड की श्रीलंका की सरजमीं पर पहली जीत है।
इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए दिग्ग्ज स्पिनर रंगना हेराथ ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते हेराथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
हेराथ श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 22 सितंबर 1999 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले हेराथ ने 19 साल 48 दिन क्रिकेट खेला।
इस मामले में उनके नाम अर्जुन राणातुंगा का नाम है। 1982 में डेब्यू के बाद श्रीलंका के लिए राणातुंगा का टेस्ट करियर 18 साल 176 लंबा रहा।
बता दें कि हेराथ टेस्ट क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। हालांकि अपने आखिरी मैच में वह सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए।
Longest Test careers for Sri Lanka:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) November 9, 2018
19y 48d Rangana Herath (1999-2018)
18y 176d Arjuna Ranatunga (1982-2000)
17y 335d Aravinda de Silva (1984-2002)
17y 329d Muttiah Muralitharan (1992-2010)
17y 17d Mahela Jayawardene (1997-2014)#SLvENG
-1st left-arm spinner to 400 Test wkts
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) November 9, 2018
-Most Test wkts by a left-arm bowler
-Most wkts by any bowler after turning 35
- Just 3rd bowler to take 100 wkts at a venue
-Longest Test career for SL
-Most 5-fors in 4th inns of Tests
-Oldest Asian player to take a 5-for#ThankYouHerath