4 महीने बाद लौटे राशिद खान ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने
अफगानिस्तान के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने शुक्रवार (16 मार्च) को आयरलैंड के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया।...
इन 3 विकेट के साथ राशिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेट बन गए हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 191 मैच की 190 पारियों में राशिद के 350 विकेट हो गए हैं।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर मोहम्मद नबी हैं, जिनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं।
Trending
बता दें कि भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से राशिद पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। लंदन में हुई सर्जरी के बाद उन्होंने ठीक होकर इस सीरीज से मैदान पर वापसी की है।
'!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 15, 2024
Congratulations to the @RashidKhan_19 for completing 350 wickets in International Cricket. He becomes the first player from Afghanistan to achieve the feat.
Welcome Back, Rash! #AfghanAtalan pic.twitter.com/BqvdJPAO3f
हालांकि बतौर कप्तान राशिद की वापसी अच्छी नहीं रही, क्योंकि इस मैच में अफगानिस्तान को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने हैरी टैक्टर (नाबाद 56) की धमाकेदार पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में अफगानिस्तान 18.4 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई।आयरलैंड के लिए बेंजामिन वाइट ने 4 विकेट, जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट, बैरी मैकआर्थी ने 2 विकेट और मार्क अडायर ने 1 विकेट हासिल किया।