आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि इससे पहले अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे इंडियन फैंस को भारी धक्का लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल का आधा सीजन भारत से बाहर यूएई (UAE) में आयोजित किया जा सकता है।
TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव के कारण बीसीसीआई आईपीएल का आधा सीजन यूएई में शिफ्ट कर सकती है। आपको बता दें कि देश में चुनाव होने वाले हैं जिसकी तारीखों का जल्द ही ऐलान होगा। यही वजह है बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है।
बीसीसीआई चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी करेगी। तभी ये साफ होगा कि आईपीएल का बचा हुआ सीजन इंडिया में खेला जाएगा या नहीं। फिलहाल बीसीसीआई के मेंबर यूएई में भी प्लान बी के तौर पर आईपीएल के आयोजन पर संभावनाएं देख रही हैं। ये भी जान लीजिए कि साल 2014 में भी आईपीएल का आधा सीजन यूएई में खेला गया था।