Rinku Singh के 'बुलेट शॉट' से घायल हुआ नन्हा फैन, KKR के स्टार ने 'सॉरी-सॉरी' कहकर मांगी माफी
KKR ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रिंकू सिंह एक छोटे फैन से 'सॉरी-सॉरी' बोलकर मांफी मांग रहे हैं।
Rinku Singh Video: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। रिंकू सिंह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और बड़े-बड़े छक्के मारने की खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच रिंकू के बैट से निकला एक छक्का उनके नन्हे फैन को लगा जिसके बाद वो छोटे फैन से माफी मांगते नज़र आए।
रिंकू के बुलेट शॉट से घायल हुआ नन्हा फैन
Trending
कोलकाता नाइट राइडर्स ने खुद इस घटना का वीडियो अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में रिंकू सिंह को बड़े शॉट्स खेलने की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच रिंकू एक छोटे लड़के से मिलते हैं जिसे वो ये पूछते हैं कि तुम्हारे कहां लगी? इसके बाद वो नन्हे फैन को सॉरी बोलकर उससे माफी भी मांगते हैं और फिर उसे एक कैप पर ऑटोग्राफ देकर खुश कर देते हैं। राहत की बात ये है कि रिंकू के शॉट से नन्हा फैन ज्यादा चोटिल नहीं हुआ है।
All heart, Rinku Bhaiya! pic.twitter.com/C04HlEDXmF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 12, 2024
पिछले सीजन रिंकू ने मचाया था धमाल
रिंकू सिंह का बीता समय क्रिकेट के मैदान पर शानदार रहा है। आलम ये है कि आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद अब ये विस्फोटक खिलाड़ी इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू भी कर चुका है। रिंकू सिंह ने पिछले आईपीएल 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने कई ऐसी पारी खेली जो कि केकेआर के लिए गेम चेंजर साबित हुई। यही कारण है रिंकू को इंडियन डेब्यू का मौका मिला और वो अब तक 15 टी20 और 2 ओडीआई मैच खेल चुके हैं।
22 मार्च से शुरू होगा IPL 2024
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि आगामी आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिसमें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन में अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है। ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।