7 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से हैदरबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और उनके साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बीच खास टक्कर देखने को मिलेगी। अश्विन इस समय टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हैं। लेकिन जडेजा भी उनके ठीक पीछे नंबर दो पर काबिज हैं। टीम इंडिया की इस स्पिन जोड़ी के बीच इस समय रैकिंग में सिर्फ 8 पॉइंट्स का अंतर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा ऐलान, ऐसा हुआ तो बाहर हो सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी
इसका मतलब है अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में जडेजा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास रैकिंग में अश्विन को पछाड़कर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने का मौका होगा। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं को वह अपने करियर में पहली बार यह खास मुकाम हासिल करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2016 में इंदौर टेस्ट में मिली 321 रन की विशाल जीत के बाद से अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं। धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास, इस सीरीज के बाद कर सकते हैं ऐलान