देखें सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, रविचंद्रन अश्विन बने नंबर 1
नागपुर, 27 नवंबर (Cricketnmore) । श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
इसके साथ ही अश्विन ने लगातार तीन साल तक 50 टेस्ट विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। अश्विन ने श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलरुवान परेरा को आउट कर साल 2017 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में 62 विकेट और 2016 में 72 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन ही लगातार तीन साल तक 50 विकेट लेने का कारनाम कर पाए हैं। वॉर्न ने 1993, 1994, 1995 में लगातार तीन सालों तक टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए थे। इसके बाद मुरलीधरन ने 2000, 2001, 2002 तक लगातार 50 विकेट हासिल किए थे।
Trending