Ravichandran Ashwin’s Unlucky Dismissal, Inside Edge Deflects Off Front Leg And Hits The Stumps (Image Source: BCCI)
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में शानदार 32 रन बनाए और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। लेकिन अश्विन बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे।
अश्विन ने पारी के 40वें ओवर में काइल जैमीसन की चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद पर बैकफुट पंच खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहले पैड पर लगी और इससे पहले कि अश्विन रोक पाते गेंद स्टंप्स जाकर लगी।
अश्विन को आउट होने के बाद खुद यकीन नहीं हुआ और वह निऱाश होकर विकेट की तरफ देखते रहे। जैमीसन को भी थोड़ी देर में समझ में आया कि उन्होंने अश्विन को आउट कर दिया है।