Advertisement

सर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली को पछाड़कर बनाया गजब रिकॉर्ड, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली 434 रन की विशाल की जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम रोल निभाया। पहली पारी में दबाव भरी स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने शानदार शतक जड़ा और

Advertisement
सर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली को पछाड़कर बनाया गजब रिकॉर्ड, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐ
सर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली को पछाड़कर बनाया गजब रिकॉर्ड, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐ (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2024 • 04:32 PM

जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 प्लेयर ऑफ द मैच में अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 70 टेस्ट मैच में ही यह मुकाम हासिल किया है। वह भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से कम टेस्ट मैच में 10 बार यह अवॉर्ड जीता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2024 • 04:32 PM

इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। कोहली ने 108 टेस्ट मैच 10 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे। 111 मैच के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

Trending

बता दें कि हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण जडेजा विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने 3 विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवा गिए थे। जिसके बाद जडेजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए औऱ शानदार शतक जड़ा। 

हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में भी जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। 
 

Advertisement


Advertisement