Yashasvi Jaiswal Viral Video: 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आज इंडियन टीम (Indian Cricket Team) की नई ताकत बन चुके हैं। वो बेहद कम समय में इंडियन टीम के बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर सभी फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि इसी बीच यशस्वी ने एक ऐसी हरकत भी की जो शायद किसी भी फैंस को बिल्कुल पसंद ना आए। दरअसल, यशस्वी राजकोट टेस्ट के दौरान गंदी गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। जायसवाल 199 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इस समय जहां वो एक तरफ बड़े माइल स्टोन की तरफ थे, वहीं दूसरी तरफ उन्हें कहीं ना कहीं ये डर भी सता रहा था कि वो आउट ना हो जाए। इसी बीच उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान से बात करते हुए एक बेहद गंदी गाली बोली।
ये भी पढ़ें: बुमराह ने उतारी Joe Root की नकल, BAZBALL को भी कर डाला बुरी तरह ट्रोल
Bhai bhai bhai !!
— Moinak Das (@d_moinak) February 19, 2024
But, love how Sarfaraz keeps him grounded, though. Amazing !!
Cc @Akashkumarjha14 @SambarofCricket @midwicketpunch #CricketTwitter pic.twitter.com/5ows2tqSL0