Advertisement

B&** इतना मेहनत किया हूं... राजकोट टेस्ट में यशस्वी ने दी गंदी गाली; देखें VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक बेहद गंदी गाली दी और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 19, 2024 • 16:24 PM
B&** इतना मेहनत किया हूं... राजकोट टेस्ट में यशस्वी ने दी गंदी गाली; देखें  VIDEO
B&** इतना मेहनत किया हूं... राजकोट टेस्ट में यशस्वी ने दी गंदी गाली; देखें VIDEO (Yashasvi Jaiswal)
Advertisement

Yashasvi Jaiswal Viral Video: 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आज इंडियन टीम (Indian Cricket Team) की नई ताकत बन चुके हैं। वो बेहद कम समय में इंडियन टीम के बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर सभी फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि इसी बीच यशस्वी ने एक ऐसी हरकत भी की जो शायद किसी भी फैंस को बिल्कुल पसंद ना आए। दरअसल, यशस्वी राजकोट टेस्ट के दौरान गंदी गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। जायसवाल 199 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इस समय जहां वो एक तरफ बड़े माइल स्टोन की तरफ थे, वहीं दूसरी तरफ उन्हें कहीं ना कहीं ये डर भी सता रहा था कि वो आउट ना हो जाए। इसी बीच उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान से बात करते हुए एक बेहद गंदी गाली बोली।

Trending


ये भी पढ़ें: बुमराह ने उतारी Joe Root की नकल, BAZBALL को भी कर डाला बुरी तरह ट्रोल

ये भी पढ़ें: HITMAN का अंदाज निराला, जमीन पर लेटे-लेटे ही ले लिया रिव्यू; देखें VIDEO 

वायरल वीडियो में आप यशस्वी को ऐसा करते हुए देख सकते हैं जिसमें वो गाली देते हुए कहते हैं कि 'B&*** इतना मेहनत किया हूं।' यहां सरफराज उन्हें शांत करके ये दिलासा देते हुए कि उनका दोहरा शतक हो जाएगा और बोलते हैं कि 'बस तुम भागना मत पहले।' इन दोनों युवाओं की इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि जहां यशस्वी ने राजकोट में दोहरा शतक ठोका है वहीं दूसरी तरफ सरफराज ने राजकोट में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए दोनों ही इनिंग में अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही युवाओं ने तीसरे टेस्ट में भारत की टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। ये मैच भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपने नाम किया है जिसके बाद अब वो सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement