रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर खूब मस्ती करते हैं और सोशल मीडिया पर भी हमेशा ही फैंस को हिटमैन (Hitman) से जुड़ा कोई ना कोई फनी वीडियो (Rohit Sharma Funny Video) जरूर देखने को मिल जाता है। राजकोट टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही हुआ। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) के दौरान भी ऐसी कई घटनाएं घटी जब रोहित ने अपनी हरकतों से फैंस का दिल खुश कर दिया। हिटमैन से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Rohit Sharma Viral Video) हो रहा है।
लेटे-लेटे ले लिया रिव्यू
रोहित शर्मा ने कई बार अपने फनी अंदाज से DRS की मांग करके फैंस को मनोरंजित किया है और ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला। दरअसल, राजकोट टेस्ट के दौरान जब इंग्लिश टीम बैटिंग कर रही थी तब रोहित ने एक समय तो जमीन पर कैच पकड़ने के बाद लेटे लेटे से रिव्यू ले लिया। अब इस घटना का फनी वीडियो सामने आया है।
Rohit Sharma takes DRS from lying on the ground Rohit be like - Drs Lelo me Aram kar leta hu Rohit Swag pic.twitter.com/BiBmRA7EXQ
— (@rushiii_12) February 16, 2024