भारत के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुधवार को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग ( ICC Test Rankings) में नंबर 1 (वन) ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट में जडेजा ने बल्लेबाजी में नाबाद 175 रनो की पारी खेली थी औऱ गेंदबाजी में 9 विकेट चटकाए थे। जिसकी मदद से भारत ने इस मैच में एक पारी और 222 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
बता दें कि जडेजा अपने करियर में दूसरी बार टेस्ट में ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे हैं। इससे पहले वह अगस्त 2017 में एक हफ्ते के लिए नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रहे थे।
मोहाली में टेस्ट मैच के दौरान, जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 150 से अधिक रन बनाने और एक ही मैच में नौ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। ऑलराउंडर रैंकिंग के अलावा, जडेजा के नाबाद 175 रनों ने उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचने में मदद की।