IPL 2019: रोमांचक मैच में बैंगलोर से 1 रन से हारा सीएसके, धोनी की आतिशी पारी गई बेकार Images (Twitter)
21 अप्रैल। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बना सकी जिसके कारण आरसीबी को 1 रन से शानदार जीत मिली। आपको बता दें कि आखिरी ओवर में 26 रन की दरकार थी। ऐसे में धोनी ने उमेश यादव के द्वारा आखिरी ओवर में धमाका किया और लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी गेंद पर धोनी 2 रन नहीं बना पाए जिसके कारण आरसीबी को 1 रन से रोमांचक जीत मिली।
धोनी 48 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में डेल स्टेन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और शानदार गेंदबाजी कर 2 विकेट चटकाए। डेल स्टेन ने सीएसके की शुरूआती 2 विकेट लेकर टीम को दबाव में पहुंचा दिया।