Advertisement

IPL 2019: आरबीसी ने पंजाब को हराकर लगाया जीत का 'चौका',एबी डी विलियर्स बने जीत के हीरो

बेंगलुरू, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां एम....

Advertisement
Royal Challengers Bangalore
Royal Challengers Bangalore (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 25, 2019 • 12:09 AM

पंजाब को अंतिम 12 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन बनाने थे और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 25, 2019 • 12:09 AM

पंजाब ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 18 रन बनाए और पांच विकेट भी गंवाए, जो उसकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा। 

Trending

मिलर ने 25 गेंदों पर दो चौके लगाए। पूरन ने 28 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के लगाए। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने छह, हर्डस विलजोएन ने शून्य रन बनाए। मुरुगन अश्विन और मंदीप सिंह चार रन बनाकर नाबाद लौटे। 

बैंगलोर की ओर से उमेश यादव ने तीन, नवदीप सैनी ने दो और मार्कस स्टोयनिस तथा मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले, बैंगलोर ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (13) के रूप में लगा। इसके बाद डिविलियर्स ने पार्थिव पटेल (43) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।

हालांकि फिर टीम ने 71 के स्कोर पर पटेल को, 76 के स्कोर पर मोइन अली (4) और 81 के स्कोर पर अक्षदीप नाथ (3) के विकेट खो दिए। 

81 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में फंसती जा रही बैंगलोर को डिविलियर्स और स्टोयनिस ने पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 121 रन की अविजित साझेदारी कर चार विकेट पर 202 रन के एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। 

बैंगलोर ने अंतिम तीन ओवरों में 64 रन बटोरे। डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के लगाए। उनका इस सीजन में यह पांचवां अर्धशतक है। स्टोयनिस ने 34 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाए।

पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और हार्डस विलजोएन ने एक-एक विकेट लिया।
 

Advertisement


Advertisement