24 अप्रैल,(CRICKETMORE)। एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। 11 मैचों में ये आरसीबी की चौथी जीत है औऱ 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में सातवें नबर पर पहुंच गई है।
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए क्रिस गेल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 42 रन जोड़े। टॉप 3 बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन तेजतर्रार पारियां खेली। केएल राहुल ने 27 गेंदों में 42 रन, क्रिस गेल ने 10 गेंदों में 23 रन और मयंक ग्रवाल ने 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। पूरन ने 28 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली,वहींं मिलर ने 24 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। लेकिन ये पंजाब की जीत के लिए नाकाफी साबित हुए।