Advertisement
Advertisement

IPL 2019: एबी डी विलियर्स की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने किंग्स XI पंजाब को 17 रनों से हराया

24 अप्रैल,(CRICKETMORE)। एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। 11 मैचों में ये आरसीबी की...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 24, 2019 • 23:42 PM
ab de villiers
ab de villiers (© IANS)
Advertisement

24 अप्रैल,(CRICKETMORE)। एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। 11 मैचों में ये आरसीबी की चौथी जीत है औऱ 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में सातवें नबर पर पहुंच गई है। 

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए क्रिस गेल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 42 रन जोड़े। टॉप 3 बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन तेजतर्रार पारियां खेली। केएल राहुल ने 27 गेंदों में 42 रन, क्रिस गेल ने 10 गेंदों में 23 रन और मयंक ग्रवाल ने 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। पूरन ने 28 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली,वहींं मिलर ने 24 गेंदों में 25 रनों का योगदान  दिया। लेकिन ये पंजाब की जीत के लिए नाकाफी साबित हुए।  

बैंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन,नवदीप सैनी ने दो, वहीं मार्कस स्टोइनिस और मोइन अली ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बना लिया। डी विलियर्स ने 44 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली वहीं स्टोइनिस ने अपनी पारी में खेली गई 34 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा पार्थिव पटेल ने 43 रनों का योगदान दिया। 

पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और हार्डस विलजोएन ने एक-एक विकेट लिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement