VIDEO: एलिस पैरी ने लगाई WPL मे आग, आगे बढ़-बढ़कर लगाए छक्के
वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी की स्टार बल्लेबाज़ एलिस पेरी शानदार फॉर्म में हैं और लगभग वो हर मैच में हाफ सेंचुरी लगा रही हैं लेकिन उनके प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हार मिल रही है।

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर एक और शानदार जीत हासिल की।इस मैच में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने बल्ले से फिर अर्धशतक बनाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें साथ नहीं मिला जिसके चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए थे जिसमें 47 गेंदों में 60 रन तो पेरी के रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इनमें से एक छक्का तो ऐसा था जिसे आप लूप पर देखना चाहेंगे। जब पेरी 27 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं तो दिल्ली की गेंदबाज़ मिन्नू मनी 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आईं।
Trending
ऑफ स्पिनर ने पेरी को ललचाने की उम्मीद में ऑफ के बाहर एक गेंद फेंकी। लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद की पिच पर पहुंचीं और एक तगड़ा स्लॉग स्वीप खेल दिया। पेरी के बल्ले से गेंद का कनेक्शन होने के बाद गेंद मिसाइल की तरह उड़ी और मिड-विकेट के ऊपर से स्टैंड में चली गई। उनका ये छक्का देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और उनके इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
DOWN THE TRACK & OUT OF THE PARK! Ellyse Perry steps out and launches it over deep mid-wicket for a massive six!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 1, 2025
What a way to make her presence felt! #WPLOnJioStar Royal Challengers Bengaluru v Delhi Capitals | LIVE NOW on Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/k0ub0MQzDt
इस मैच की बात करें तो RCB के 147 रनों के जवाब में दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। कप्तान मेग लैनिंग जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद शेफाली वर्मा (80 रन, 43 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) और जेस जोनासेन (61 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) ने RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 15.3 ओवर में 151/1 रन बनाकर मैच जीत लिया और WPL पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजिशन मजबूत कर ली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
RCB के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी कमजोर बैटिंग और बॉलिंग अटैक है। एलिस पैरी और कप्तान स्मृति मंधाना पर टीम काफी निर्भर नजर आ रही है। गेंदबाजी में रेनुका सिंह के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिल, जिससे विरोधी टीम आसानी से लक्ष्य चेज कर रही हैं।