कोहली की टीम के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की गंभीर चुनौती, ये रहेगी प्लेइंग इलेवन
बेंगलुरू, 20 अप्रैल (| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पिछले चार मुकाबलों में तीन-तीन मैच हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शनिवार को होने वाले मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। आईपीएल के
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 177 रन का बचाव नहीं कर पाई थी लेकिन दूसरे मैच में उसने पंजाब से मिले 156 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था।
इसके बाद बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के हाथों क्रमश: 19 और 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी तरफ दिल्ली को अपने पहले दो मैचों में मात खानी पड़ी थी लेकिन तीसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस से मिले 195 रन के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया था। हालांकि अपने चौथे मैच में अपनी पिछली सफलता को दोहरा न पाई और कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य से 71 रन दूर रह गई।
दिल्ली के लिए अब तक जैसन रॉय और ऋषभ पंत ही रन बना रहे हैं जबकि कप्तान गंभीर पहले मैच में अर्धशतक बनाने के बाद अपने रंग में नहीं लौट पा रहे हैं।
Trending