VIDEO: ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद, तेज़तर्रार स्टंपिंग से जीत लिया फैंस का दिल
वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विकेटकीपर ऋचा घोष ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक ऐसी स्टंपिंग की जिसने फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी।

वुमेंस प्रीमियर लीग लीग के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। बेंगलुरु की इस जीत में कप्तान स्मृति मंधाना (87 रन, 47 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) ने अहम भूमिका निभाई जबकि फील्डिंग के दौरान ऋचा घोष ने भी विकेट के पीछे से मैच बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऋचा ने बल्ल से 5 गेंदों में 11 रन बनाने के साथ ही विकेट के पीछे दो स्टंपिंग भी की और इनमें से एक स्टंपिंग ने तो फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी।ऋचा घोष की ये स्टंपिंग जेमिमा रोड्रिग्स को आउट करने के लिए की गई। तीसरे नंबर पर उतरी रोड्रिग्स ने 22 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, लेकिन ऋचा की शानदार स्टंपिंग ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
Trending
ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुई, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम को दूसरे विकेट की साझेदारी को तोड़ने की सख्त जरूरत थी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम ने रोड्रिग्स को ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद डाली जिस पर रोड्रिग्स ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से बीट हो गई और विकेट के पीछे ऋचा घोष ने बिजली जैसी तेजी से स्टंपिंग को अंज़ाम दे दिया। उनकी इस स्टंपिंग को देखकर फैंस को माही की याद आ गई।
— kuchbhi@1234567 (@kuchbhi12341416) February 17, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बेंगलुरु ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया और अब स्मृति मंधाना की टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली के लिए ये हार एक झटका जरूर होगी, लेकिन आगे के मुकाबलों में वो उम्मीद करेंगे कि उनकी बल्लेबाजी क्लिक करे और टीम जीत की पटरी पर वापस लौटे।