Ricky Ponting likely to be appointed the coach of Delhi Daredevils ()
17 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महान कप्तान रिकी पोटिंग इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के हेड कोच बन सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स पोटिंग से संपर्क में है और माना जा रहा है कि उनके कोच बनने का आधिकारिक एलान किया जा सकता है।
हालांकि ये देखना मजेदार होगा कि पोटिंग दिल्ली की टीम के इस ऑफर स्वीकार करते है और आईपीएल में दोबारा वापसी करते हैं या नही। रिकी पोटिंग इससे पहले दो साल (2015-2016) के लिए मुंबई इंडियंस के हेड कोच रह चुके हैं। उनके कोच रहते हुए मुंबई की टीम 2015 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
वही दो साल के बैन के बाद लौटी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी रिकी पोटिंग को कोच बनने का ऑफर दिया है।