रिकी पॉन्टिंग ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। रिकी पॉन्टिंग की प्लेइंग इलेवन में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
Ricky Ponting's All Time XI: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। रिकी पॉन्टिंग जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार विश्वकप का खिताब जीता उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। रिकी पॉन्टिंग की प्लेइंग इलेवन में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं टीम इंडिया से उन्होंने अपनी टीम में केवल एक खिलाड़ी को चुना है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रिकी पॉन्टिंग की टीम में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन के अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग का भरोसा नहीं जीत पाया है।
Trending
वहीं रिकी पॉन्टिंग की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम उनके कप्तान का है। रिकी पॉन्टिंग ने श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को अपनी टीम में बतौर कप्तान शामिल किया है। उनकी टीम के विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट हैं।
कुछ इस तरह से नजर आती है रिकी पॉन्टिंग की ऑल टाइम इलेवन टीम: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, जैक्स कालिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लाारा, कुमार संगकारा(कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा।