ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। पंत ने 59 गेंदों में 101.69 की स्ट्राईक रेट से 60 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
ऋषभ पंत दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जितनी पारी खेली (कम से कम 50 पारी) हैं, उससे ज्यादा छक्के जड़ दिए हैं। बता दें कि यह टेस्ट में पंत की 65वीं पारी थी और वह अब तक 66 छक्के जड़ चुके हैं।
Rishabh Pant became 1st Player to hit more 6s than Number of Innings in Test Cricket (min 50 Inngs)
— (@Shebas_10dulkar) November 2, 2024
Innings batted : 65
Sixes Smashed : 66#INDvNZ