ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार (10 मार्च) को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है और सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत के 747 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं, जो भारत के किसी भी पूर्ण टेस्ट विकेटकीपर द्वारा हासिल की गई बेस्ट रेटिंग हैं।
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेलकर जीत में अहम रोल निभाया था। इसके अलावा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा भी पंत के साथ संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर पहुंचे और उनके साथ न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस भी हैं। रोहित ने टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 345 रन बनाए थे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 814 रेटिंग पॉइट्स के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। नवंबर 2017 के बाद से यह उनकी सबसे कम रेटिंग हैं।
Rohit Sharma and Rishabh Pant are both at No.7 in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting
— ICC (@ICC) March 10, 2021
A big boost for Pant, who has achieved his career-best ranking! pic.twitter.com/96Jlu1p9Xp