ऋषभ पंत ने ICC Test Ranking में मचाया धमाल, ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार (10 मार्च) को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है और सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत के 747
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार (10 मार्च) को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है और सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत के 747 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं, जो भारत के किसी भी पूर्ण टेस्ट विकेटकीपर द्वारा हासिल की गई बेस्ट रेटिंग हैं।
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेलकर जीत में अहम रोल निभाया था। इसके अलावा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा भी पंत के साथ संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर पहुंचे और उनके साथ न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस भी हैं। रोहित ने टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 345 रन बनाए थे।
Trending
भारतीय कप्तान विराट कोहली 814 रेटिंग पॉइट्स के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। नवंबर 2017 के बाद से यह उनकी सबसे कम रेटिंग हैं।
Rohit Sharma and Rishabh Pant are both at No.7 in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting
— ICC (@ICC) March 10, 2021
A big boost for Pant, who has achieved his career-best ranking! pic.twitter.com/96Jlu1p9Xp
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को फायदा हुआ और वह न्यूजीलैंड के नील वैग्नर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे। वहीं डेब्यू टेस्ट सीरीज में 27 विकेट हासिल करने वाले अक्षर पटेल भी 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के ही रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
Rishabh Pant becomes the first Indian Wicket Keeper to be in the Top 10 in ICC Test batsman ranking - he is ranked number 7 after a terrific hundred in the 4th Test against England.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2021
Rishabh Pant Moves To Number 7 In The ICC Test Rankings!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 10, 2021
.
.#icctestrankings #testcricket #rishabhpant #indiancricket pic.twitter.com/jYw3F3gB2L