ऋषभ पंत ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड, रणजी फाइनल में किया ये कमाल
29 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली औऱ विदर्भ की टीम के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी युवा ऋषभ पंत कर रहे हैं।
बता दें कि इस सीजन के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनया गया था। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया गया। इशांत टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
Trending
At the age of 20 years and 86 days, RISHABH PANT is the youngest CAPTAIN in a Ranji Trophy Final.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 29, 2017
Previous youngest: SACHIN TENDULKAR (21 years and 337 days) who led Mumbai in the 1994/95 Final against Punjab. #RanjiTrophy #VIDvDEL #RanjiTrophyFinal
अगर ऋषभ की कप्तानी में दिल्ली रणजी चैंपियन बन जाती है तो वह सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान भी बन जाएंगे। इस समय ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही है।