VIDEO: ऋषभ पंत ने 134km की गेंद पर लगाया 'दुस्साहसी' शॉट, उतर गया जेम्स एंडरसन का चेहरा
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा की तरह आक्रामक रुख में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा की तरह आक्रामक रुख में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। ऋषभ पंत ने पांचवे दिन की शुरुआत में ही जेम्स एंडरसन पर हमला बोल दिया।
ऋषभ पंत ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में ऐसा शानदार शॉट खेला जिसे देखकर खुद जेम्स एंडरसन का चेहरा उतर गया। जेम्स एंडरसन की बॉल पर इस शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो तेज गेंदबाज की गति से खिलवाड़ कर रहे हों। ऐसा पहली बार नहीं है कि एंडरसन की गेंद पर पंत ने ऐसा शॉट लगाया हो।
Trending
पहले टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत ने कुछ इस ही तरह का चौका जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगाया था वहीं इंग्लैंड के भारत दौरे पर भी ऋषभ पंत ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर रिवर्स स्विप लगाकर उन्हें खासा परेशान किया था। एंडरसन द्वारा ऑफ स्टम्प के बाहर पटकी गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप खेला था।
A four each from Rishabh Pant & Ishant Sharma to start the day
— SonyLIV (@SonyLIV) August 16, 2021
How good were these 2 shots?
Tune into #SonyLIV now https://t.co/E4Ntw2hJX5 #ENGvsINDonSonyLIV #ENGvIND #RishabhPant #IshantSharma #Fours pic.twitter.com/NM927BY5XI
जेम्स एंडरसन के खिलाफ दूसरी नई गेंद से इस तरह का रिवर्स स्वीप शायद ही किसी बल्लेबाज ने खेला हो जैसा पंत ने खेला था। वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो ऋषभ पंत ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 22 रन बनाकर ओली रॉबिंसन की गेंद पर आउट हो गए।