Advertisement

ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास रविवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पंत ने अभी तक...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 30, 2024 • 13:50 PM
Rishabh Pant on the verge of creating History need 116 Runs to Complete 3000 IPL Runs
Rishabh Pant on the verge of creating History need 116 Runs to Complete 3000 IPL Runs (Image Source: Twitter)
Advertisement

पंत अगर इस मैच में 116 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जो 103 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

क्रिस गेल 75 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। केएल राहुल ने 80 पारी और डेविड वॉर्नर ने 94 पारियां खेली थी।

Trending


इसके अलावा पंत दिल्ली कैपिटल्स के पहले और टूर्नामेंट के इतिहास के दसवें खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने एक टीम के लिए 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल ने ही यह कारनामा किया था। 

15 महीने बाद फिट होकर लौटे पंत पहले दो मुकाबलों में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील करने में असफल रहे हैं। पंत ने 2 पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं। 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है, दो मैच में दो हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं। वहीं मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है। गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। 

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन

1.क्रिस गेल- 75 पारी

2. केएल राहुल- 80 पारी

3. डेविड वॉर्नर- 94 पारी

4. सुरेश रैना- 103 पारी

5. एबी डी विलियर्स- 104 पारी 

Also Read: Live Score

6. अजिंक्य रहाणे- 104 पारी
 



Cricket Scorecard

Advertisement