Rishabh Pant on the verge of creating History need 116 Runs to Complete 3000 IPL Runs (Image Source: Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास रविवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पंत ने अभी तक आईपीएल में 100 मैच क 99 पारियों में 2884 रन बनाए हैं।
पंत अगर इस मैच में 116 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जो 103 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
क्रिस गेल 75 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। केएल राहुल ने 80 पारी और डेविड वॉर्नर ने 94 पारियां खेली थी।