Advertisement

भारतीय बल्लेबाज पंत ने जड़ा यू-19 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक

मीरपुर (ढाका), 1 फरवरी | भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में नेपाल के

Advertisement
भारतीय बल्लेबाज पंत ने जड़ा यू-19 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज पंत ने जड़ा यू-19 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2016 • 05:20 PM

मीरपुर (ढाका), 1 फरवरी | भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मुकाबले में किया। नेपाल से मिले 170 रनों के साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला, जिसकी बदौलत भारत मात्र 18.1 ओवरों में सात विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा।

नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संशोधित 48 ओवरों के मैच में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। प्रेम तमांग को अपना विकेट देने से पहले पंत ने 78 रनों की अपनी पारी में महज 24 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा पांच छक्के लगाए। पंत ने बाउंड्री के जरिए ही 66 रन बटोरे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2016 • 05:20 PM

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने काफी धीमी पारी खेली थी। पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 57 रन बनाए थे। पंत से पहले अंडर-19 स्तर पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ट्रेवोन ग्रीफिथ के नाम था। ग्रिफिथ ने 2010 में 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर यह कीर्तिमान कायम किया था। आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैले ने 2002 में अंडर-19 क्रिकेट में खेलते हुए 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement