Cricket Image for VIDEO : टेस्ट में टी-20 खेल रहे थे पंत, छक्का लगाने के बाद फेंक दिया अपना विकेट (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत और केएल राहुल की जोड़ी एक बड़ी लीड दिलाने में मदद करेगी लेकिन बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ, तो फैंस के हाथ मायूसी ही लगी।
पंत ने अपनी पारी की शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज़ में की लेकिन ओली रॉबिन्सन के ओवर में छक्का लगाने के बावजूद अपना विकेट फेंक कर चले गए। पंत ने अपनी छोटी सी पारी में 20 गेंदें खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 25 रन निकले।
25 रनों की इस पारी में वो टी-20 अंदाज़ में खेलते नजर आए। अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद पंत ओली रॉबिन्सन की गेंद पर सिंगल चुराना चाहते थे लेकिन वो जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे और भारतीय फैंस को मायूस कर गए।
Rishabh Pant #ENGvIND pic.twitter.com/m8LeEYSAvy
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) August 6, 2021