Robin Uthappa exits Karnataka, Kerala ready to welcome him ()
तिरुवनंतपुरम, 20 जून (CRICKETNMORE)| कर्नाटक की रणजी टीम का 15 साल तक प्रतिनिधित्व करने के बाद टीम से अलग हुए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोबिन उथप्पा अब केरल क्रिकेट संघ की रडार पर हैं। केरल हर हाल में उथप्पा को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केरल संघ के सचिव जयेश जॉर्ज ने आईएएनएस के साथ एक बातचीत में कहा कि उन्होंने उथप्पा के साथ करार की इच्छा व्यक्त कर दी थीा।
जॉर्ज ने कहा, "वह कर्नाटक टीम से बाहर आ गए हैं और हमने एक पत्र के जरिए उनके सामने अपनी पेशकश रख दी है। हमें पता चला है कि वह अभी देश से बाहर हैं। एक बार वह वापस आ जाएं, तो हम उनसे चर्चा कर लेंगे। हम आश्वस्त हैं कि वह जल्द ही केरल की टीम से खेलेंगे।" IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप