Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने की संन्यास की घोषणा, वर्ल्ड कप जीत के साथ तोड़ा टीम इंडिया के फैंस का दिल 

Rohit Sharma T20I Retirement: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में मिली रोमांचक जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित ने कहा कि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 30, 2024 • 02:40 AM
T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने की संन्यास की घोषणा, वर्ल्ड कप जीत के साथ तोड़ा टीम इंडिया के फैंस का दि
T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने की संन्यास की घोषणा, वर्ल्ड कप जीत के साथ तोड़ा टीम इंडिया के फैंस का दि (Image Source: Google)
Advertisement

फाइनल में जीत के बाद रोहित ने प्रैस क्रॉफ्रेंस में कहा, “ यह मेरा भी आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ़ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपना करियक इसी फॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।”

रोहित ने आगे कहा, “ "मैं हर हाल में जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था। खुश हूं कि हमने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया।"

Trending


रोहित ने इस फॉर्मेट के टॉप स्कोरर के रूप में अपना करियर खत्म किया। उन्होंने 151 पारियों में 4231 रन बनाए।, जिसमें उन्होंने पांच शतक भी जड़े। वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने दो टी-20 र्ल्ड कप जीते, 2007 में बतौर खिलाड़ी और अब कप्तान के तौर पर।

इस वर्ल्ड कप में रोहित भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे औऱ उन्होंने 8 पारी में 257 रन बनाए।

इस मुकाबले में जीत के साथ रोहित ने खास रिकॉर्ड बना दिया। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने बतौर कप्तान 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते। रोहित के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाबर आजम है, जिन्होंने बतौर कप्तान 48 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बता दें कि रोहित से पहले विराट कोहली ने भी इस मैच के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 
 

Advertisement


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement