Rohit Sharma T20I Retirement: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में मिली रोमांचक जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित ने कहा कि वह भारत के लिए टेस्ट औऱ वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
फाइनल में जीत के बाद रोहित ने प्रैस क्रॉफ्रेंस में कहा, “ यह मेरा भी आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ़ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपना करियक इसी फॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।”
रोहित ने आगे कहा, “ "मैं हर हाल में जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था। खुश हूं कि हमने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया।"