IPL 2025 फिर से शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स में एकबार फिर से धामा बल्ला; देखिए VIDEO (Image Source: X)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने IPL 2025 के मुंबई इंडियंस(MI) के लीग स्टेज के बचे हुए दो मैचों से पहले मंगलवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की। पहले छह मैचों में उठापटक के बाद रोहित ने चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकों के दम पर फॉर्म लौटा ली है। अब दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इन्तजार सबसे बड़ी पारियों का है।
IPL 2025 का नवीनीकृत शेड्यूल 17 मई को RCB और KKR के मुकाबले से फिर से शुरू होने जा रहा है। मंगलवा को रोहित शर्मा और उनकी MI टीम ने वानखेड़े अपने घरेलु मैदान में हाथ आजमाए। रोहित के साथ तिलक वर्मा, कर्ण शर्मा, मिशेल सैंटनर, रॉबिन मिन्ज़ समेत कई साथी खिलाड़ियों ने नेट्स में बैट और बॉल से सामंजस्य जमाया। फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर इनका वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं।
VIDEO: