हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाया शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
13 जुलाई,(CRICKETNMORE)। हिटमैन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने अपने करियर का 18वां शतक लगाया। उन्होंने 114
रोहित ने अपने करियर का 18वां शतक लगाया। उन्होंने 114 गेंदें खेली और 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह लगातार 7 वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
Trending
इस मामले में उन्होंने अपने साथी बल्लेबाजी विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 2011 और 2012 में लगातार 6 वनडे सीरीज औऱ टूर्नामेंट में शतक लगाए थे।
Rohit Sharma is the first player to score centuries in seven consecutive ODI series/tournaments.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 12, 2018
The previous longest streak is Six by Virat Kohli between 2011 and 2012. #ENGvIND
देखें रोहित के शतक
123* रन, बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान- बर्मिंघम 15 जून 2017
124* रन, श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में- पल्लेकेल, 27 अगस्त 2017
104 रन, श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में- कोलंबो, 31अगस्त 2017
125 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें वनडे में- नागपुर 1 अक्टूबर 2017
147 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में- कानपुर 29 अक्टूबर 2017
208*रन, श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में- मोहाली 13 दिसंबर 2017
115 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें वनडे में- पोर्ट एलिजाबेथ 13 फरवरी 2018
137* रन, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों सीरीज के पहले वनडे में- नॉटिंघम 12 जुलाई 2018
बता दें कि रोहित ने इससे पहले ब्रिस्टल में खेले गए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद शतक बनाया था। साथ ही उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।