इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा,जानकर हर कोई रह गया हैरान
13 जुलाई। नॉटिघम वनडे में खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई है।
13 जुलाई। नॉटिघम वनडे में खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1- 0 से आगे हो गई है।
पहले वनडे में जहां भारत के कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी कर 6 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया तो वहीं रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 18वां शतक जमाकर भारत को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
Trending
रोहित शर्मा औऱ कुलदीप यादव के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 75 रन की शानदार पार्टनरशिप की। कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर आसानी के साथ पहुंचा दिया।
इसके अलावा कोहली 75 रन पर स्टंप आउट हुए। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली पहली बार स्टंप आउट हुए हैं।
कोहली ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 312 पारियां खेली और 313वें इंटरनेशनल पारी में स्टंप आउट हुए। यानि गेंदबाज आदिल रशिद के लिए 12 जुलाई का दिन यादगार बन गया।
Virat Kohli today was out stumped for the first time in international in seven years. He had batted 312 consecutive innings across Tests, ODIs, T20Is without being stumped. #EngvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 12, 2018