रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। पहले दिन के अंत पर कप्तान रोहित...
बतौर कप्तान 1000 रन
रोहित ने बतौर कप्तान 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वह इंटनरेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, केन विलियमसन, विराट कोहली औऱ बाबर आजम ने यह कारनामा किया था।
Trending
Captains Scored 1000 Runs in All Formats
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 7, 2024
MS Dhoni
Faf du Plessis
Kane Williamson
Virat Kohli
Babar Azam
Rohit Sharma*
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 छक्के
बेन स्टोक्स के बाद रोहित दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा वह दूसरे भारतीय ओपनर बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में 50 छक्के जड़े हैं, इस लिस्ट में उनके अलावा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग हैं।
Most Sixes in WTC (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) March 7, 2024
78 - Ben Stokes (82)
50 - Rohit Sharma* (54)
38 - Rishabh Pant (41)
30 - Yashasvi Jaiswal (16)
29 - Johnny Bairstow (66) pic.twitter.com/UGZkvKmiOV
तीनों फॉर्मेट में 60 कैच
रोहित ने पहली पारी में मार्क वुड का कैच लपका, इसके साथ ही वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 60 या उससे ज्यादा कैच लपके हैं। रोहित ने वनडे में 93 और टी-20 इंटरनेशनल में 60 कैच पकड़े हैं।
Test - 60*
— (@Shebas_10dulkar) March 7, 2024
ODI - 93
T20I - 60
Rohit Sharma now Only Fielder to take atleast 60 catches in all formats#INDvENG
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 83 रन पीछे है।