Cricket Image for रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को कहा टीम इंडिया का 'बादशाह', मिला कुछ ऐसा रिप्लाई (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा मैदान पर भले ही गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन मैदान के बाहर वो एकदम खुशमिजाज इंसान है और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हमेशा मजाक-मस्ती करते हुए दिख जाते हैं।
हाल ही उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में पंत का अंदाज बॉलीवुड के स्टार गायक बादशाह की तरह लग रहा था इसलिए रोहित ने कैप्शन में लिखा,"हमारे पास अपना खुद का बादशाह है।"
केदार जाधव ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा," हमारे खुद के अपने चाचा नेहरू।" कारण यह है कि पंत ने इस फोटो में सफेद टी- शर्ट पहन रखी है जिसमें गुलाब के फूल का डिजाइन बना है।