'करते क्या हो फोटो लेकर?', पत्रकार को देखकर रोहित ने पूछा सवाल; फिर मिला जवाब
रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन अब उनकी निगाहें एक नई शुरुआत के साथ अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी होंगी।
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश (Ind vs Ban) के दौरे पर है जहां उन्हें तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले दौरे पर आराम पर थे, लेकिन अब वह एक बार फिर मैदान पर ब्लू आर्मी की अगुवाई करते नज़र आएंगे। इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकार से अपनी फोटो खींचने पर सवाल पूछते नज़र आए।
दरअसल, रोहित शर्मा को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी तस्वीरें कैप्चर करने वाले शख्स फैंस नहीं बल्कि पत्रकार हैं। ऐसे में जैसे ही वह एयरपोर्ट से निकले और उनकी तस्वीरें क्लिक की गई तब इसे देखकर रोहित शर्मा थोड़ा नाराज हो गए। इस दौरान उन्होंने तुंरत सवाल करके पूछा कि 'तुम लोग फोटो लेकर क्या करते हो?' इसका जवाब उन्हें भी तुरंत मिला। पत्रकार उनसे कहते हैं कि सर ये हमारा काम है। जवाब सुनकर रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वह पीछे मुड़कर बोलते हैं 'ड्यूटी है क्या' इसके बाद रोहित खुद फोटो से लिए पोज करते हैं।
Trending
रेस्ट के बाद करेंगे वापसी: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पूरे टूर्नामेंट में हिटमैन संघर्ष करते दिखे। लेकिन अब इंडियन कैप्टन की निगाहें अगले साल घर पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर होंगी। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा रेस्ट पर थे, लेकिन अब अगले वर्ल्ड कप को केंद्र में रखकर वह नई शुरुआत करेंगे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
भारतीय टीम को लगा झटका: बीते समय में इंडियन टीम ने चोट के कारण काफी चुनौतियों का सामना किया है और अब एक बार फिर भारतीय टीम को झटका लगा है। दरअसल, वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हाथ पर लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने की वज़ह से टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में यह एक बड़ा झटका साबित होगा।