भारतीय कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma ODI Records) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा। रोहित ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 51 गेंदों में दस चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इशके साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
दोहरा शतक पूरा किया
रोहित शर्मा दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा बार पारी की पहली गेंद खेली है। रोहित से पहले यह कारनामा सिर्फ महान सुनील गावस्कर ने किया है। गावस्कर ने 238 बार भारत के लिए ओपनिंग करते हुए पारी की गेंद का सामना किया था।
तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के अब बतौर ओपनर 7298 रन हो गए हैं, वहीं सहवाग ने ओपनिंग करते हुए 7240 वनडे रन बनाए थे। इस मामले में अब रोहित से आगे पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15310 रन) और सौरव गांगुली (9146 रन) ही हैं।