मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानी 11 अप्रैल (गुरुवार) को हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खतरा बन सकते हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी Fantasy Team में भी शामिल कर सकते हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
हिटमैन रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में वानखेड़े में ही 27 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वानखेड़े हिटमैन का होम ग्राउंड है ऐसे में अगर आरसीबी की टीम शुरुआती ओवर में रोहित को आउट नहीं कर पाती तो वो एक तूफानी इनिंग खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गेम से बाहर कर सकते हैं। हिटमैन टूर्नामेंट में 171 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में वो 11274 रन ठोक चुके हैं।