मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए लेकिन मुंबई ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मैच में ज्यादातर समय मुंबई की टीम ही हावी दिखी और जब आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा भी उन पर हावी होते दिखे। कार्तिक ने इस मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 53 रन बना दिए और ये देखकर रोहित शर्मा ने उनकी टांग खींचनी शुरू कर दी।
रोहित का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो डीके को टीज़ करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में रोहित कहते हैं, "वर्ल्ड कप खेलना है, वर्ल्ड कप के लिए जोर लगाना है, इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है।"
Looks like Ishan has taken this personally. he also played best shot of the season good headache for Indian selectors #MIvRCB #RCBvMI Kishan Bumrah Siraj Dinesh Karthik Umpires Indian Hitman Surya Jacks Maxwell Nitin Menon pic.twitter.com/OIX7IS9Nh1
— Pushkarkuntal (@Pushkarkuntal1) April 11, 2024