Advertisement

VIDEO: 'इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है', रोहित शर्मा ने लाइव मैच में लिए डीके के मज़े

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक के जमकर मज़े लिए। कार्तिक ने इस मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 12, 2024 • 10:58 AM
VIDEO: 'इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है', रोहित शर्मा ने लाइव मैच में लिए डीके के मज़े
VIDEO: 'इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है', रोहित शर्मा ने लाइव मैच में लिए डीके के मज़े (Image Source: Google)
Advertisement

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए लेकिन मुंबई ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच में ज्यादातर समय मुंबई की टीम ही हावी दिखी और जब आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा भी उन पर हावी होते दिखे। कार्तिक ने इस मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में 53 रन बना दिए और ये देखकर रोहित शर्मा ने उनकी टांग खींचनी शुरू कर दी।

Trending


रोहित का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो डीके को टीज़ करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में रोहित कहते हैं, "वर्ल्ड कप खेलना है, वर्ल्ड कप के लिए जोर लगाना है, इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है।"

गौरतलब है कि भारतीय चयनकर्ता 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन के लिए आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं। ऐसे में अगर डीके अपना ये धुआंधार प्रदर्शन आगे भी जारी रखते हैं तो वो एक बार फिर से चयनकर्ताओं को उनके सेलेक्शन पर विचार करने के लिए मज़बूर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए ये भी जरूरी होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा डीके को इस बार की टी-20 टीम में चाहते हैं या वो किसी और विकल्प के बारे में सोच रहे हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की पांच मैच में ये तीसरी जीत है औऱ टीम एक पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट -0.073 है, वहीं पंजाब किंग्स खिसककर आठवें स्थान पर आ गए हैं। दो जीत के साथ पंजाब का नेट रनरेट -0.196 है। आरसीबील की छह मैच में ये पांचवीं हार और टीम टेबल में नौंवे स्थान पर है। आरसीबी का नेट रनरेट -1.124 है। दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे दसवें स्थान पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement