पिछले काफी समय से भारतीय फैंस रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मैट का कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन अब भारत के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बुधवार को कहा है कि इंग्लैंड के आगामी दौरे के बाद, यानी अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी को लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी या हो सकता है विराट खुद ही रोहित को किसी एक फॉर्मैट की कप्तानी दे दें।
इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान मोरे ने कहा, "मुझे लगता है कि बोर्ड की दूरदर्शिता इन चीजों को काफी आगे बढ़ाती है। मुझे विश्वास है कि रोहित शर्मा को जल्द ही मौका मिलेगा। विराट कोहली कब तक वनडे और टी 20 की कप्तानी करना चाहते हैं, वो भी सोचेंगे। काफी हद तक इंग्लैंड दौरे के बाद आप इन फैसलों के बारे में बहुत कुछ जान जाएंगे।"