Advertisement

शोएब अख्तर ने बांधे रोहित शर्मा की तारीफों के पुल,बोले वो अपना बदला ले रहे हैं

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत के नए टेस्ट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बीते कुछ वर्षो में टेस्ट में अच्छा न कर पाने का बदला अब अपने आप से

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2019 • 03:31 PM

इस सीरीज में रोहित पारी की शुरुआत कर रहे हैं जबकि इससे पहले वे टेस्ट में मध्य क्रम में खेला करते थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2019 • 03:31 PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अब, हर कोई मानेगा कि रोहित शर्मा महान बल्लेबाज थे और महान हैं। उन्होंने सीमित ओवरों में अपनी इच्छा के मुताबिक रन बनाए, उन्हें पता था कि वह एक बड़े मंच- टेस्ट क्रिकेट, पर कुछ खो रहे हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, "रोहित को अब पता चल रहा है कि उनकी काबिलियत क्या है। वह वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह बड़े-बड़े छक्के मार रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं। वह अब अपने आप से बदला ले रहे हैं।"

रोहित का अब घर में टेस्ट में औसत 99.84 हो गया है। वह ब्रैडमेन को पीछे छोड़ चुके हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी ने घेर में खेली गईं 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

अख्तर ने कहा, "वह अब उस समय की भरपाई कर रहे हैं जब वह टेस्ट मैच नहीं खेला करते थे। अगर वो खेलते े तो अभी तक उन्होंने आसानी से आठ-नौ हजार बना बना लिए होते।"

उन्होंने कहा, "अगर वह इस तरह खेलना जारी रखेंगे तो वह आसानी से स्टीव स्मिथ के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं और हजारों रन बना सकते हैं। अंतत: रोहित टेस्ट में आ गए हैं और वह अब ब्रांड बन गए हैं।"
 

Advertisement


Advertisement