X close
X close

Shoaib akhtar

शोएब अख्तर ने उड़ाया था वीरू का मज़ाक, अब सहवाग ने भी दिया करारा जवाब
Image Source: Google

शोएब अख्तर ने उड़ाया था वीरू का मज़ाक, अब सहवाग ने भी दिया करारा जवाब

By Shubham Yadav June 03, 2023 • 16:51 PM View: 102

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर जब अपने दिनों में खेलते थे तो दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलती थी। इसके साथ ही ये दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर अच्छे दोस्त भी हैं और इस बात का खुलासा दोनों ही कई बार कर चुके हैं लेकिन जब बात सोशल मीडिया की आती है तो इन दोनों को कई बार एक दूसरे को लेकर उल्टे-सीधे बयान देते भी देखा गया है। हालांकि, वो बयान मज़ाक के तौर पर होते हैं।

अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले शोएब अख्तर ने एक ऐसा ही बयान दिया था जिसको लेकर सहवाग के फैंस काफी नाखुश हुए थे लेकिन तब सहवाग की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया था मगर अब सहवाग ने शोएब अख्तर को उनकी उस बात का करारा जवाब दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीरू के बालों को लेकर मज़ाक बनाया था।

Related Cricket News on Shoaib akhtar